Upcoming movie Pushpa 2 :नया गाना/बजेट/रिलीज डेट/कितनी कमाई करेगी?


Upcoming Movie Pushpa 2 The Rule :नया गाना/बजेट/रिलीज डेट/कितनी कमाई करेगी?



Upcoming movies नया गाना /New song 

नमस्कार दोस्तों,अभी अभी upcoming movie पुष्पा 2 का गाना release हुआ है, song ने क्या बवाल मचाया है , ये नया गाना ऐसा है तो मूवी कैसे होगी सोचने वाली बात है।इस फिल्म में  स्टाइलिश स्टार allu arjun ने  मुख्य भूमिका निभाई है। 

टीजर /Teaser :

अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर यानी की 8 अप्रैल को film का teaser लॉन्च हुआ था, इस teaser में उन्होंने साड़ी पहनकर सभी लोगों को सरप्राइज किया हैं।

Director कोन हैं? :

Pushpa 2 का direction sukumar जी ने किया है, 2021 में पुष्पा 1 भी डायरेक्शन सुकुमार जी ने ही किया था । पुष्पा 1 का cinematography, BGM और dialogue एकदम जबरदस्त था और इसी कारण 200 करोड़ का budget के फ़िल्म ने लगभग 400 crore का collection किया था।

Pushpa 2 का budget कितना हैं?

 पुष्पा 1 इतनी अच्छी थी कि सभी लोग  पुष्पा 2 का बेइंतहा से इंतजार कर रहे हैं, सूत्रों के अनुसार पुष्पा 2 का budget लगभग 500 cr हैं। इस फिल्म मैं filmmakers ने 6 मिनट का रोल शूट करने के लिए लगभग 60 cr रुपए खर्च किए हैं तो सोचो इस फिल्म के उपर filmakers को  कितना विश्वास होगा। 

 ‎Pushpa 2 के main characters:

 ‎फिल्म में lead एक्टर स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन जी हैं उन्होंने इस फिल्म में पुष्पा का रोल किया है जो एक जंगल में लाल चंदन का तस्करी करता है और उनके साथ लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना जी है जिन्होंने एक गांव की लड़की श्रीवल्ली का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विलन के रूप में टैलेंटेड एक्टर फहाद फाजिल ने काम किया हैं जो एक पुलिस ऑफिसर के रूप में  है।

 ‎कब और किस भाषा मैं Release होगी? (Pushpa 2 Releasing date)

 ‎ यह फिल्म हिंदी, तमिल ,तेलगु ,कन्नड़ा‌ ,बंगाली और मल्या‌लम इन भाषाओं में रिलीज होगी। तो दोस्तों आप सभी का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि इस upcoming movie की रिलीज डेट आ गई हैं,यह फिल्म आने वाले 15 अगस्त 2024 में release होने वाली है। 




 ‎कितनी कमाई होगी?/Box Office collections 

 ‎इस फिल्म की demand देखकर ऐसा लगता है कि इस फिल्म की कमाई 1000 crore के ऊपर बड़ी आराम से जाएगी । सूत्रों के अनुसार फिल्म मेकर्स ने पुष्पा 2 के  digital rights पूरे 275 crore में सेल किए हैं। तो देखते हैं आने वाले समय में यह फिल्म RRR का रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं।

Upcoming movies:

Review:





टिप्पणियाँ